विधानसभा में उठा मुद्दा तो 10वीं बार फिर कर दिया ASI का तबादला

मंडी: मंडी में तैनात एक ए.एस.आई. का डेढ़ वर्ष में सरकार ने 10 बार तबादला कर दिया है। मंगलवार को जारी हुए नए आदेशों में उन्हें सदर थाना से लाइन में बदला गया है। ये आदेश विधानसभा में उठाए गए एक सवाल के बाद सरकार के आदेश पर जारी हुए हैं जबकि कोर्ट ने उपरोक्त ए.एस.आई. के पक्ष में बनगढ़ के लिए हुए आदेशों पर स्टे लगा रखा है और उन्हें सदर थाने में ही सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को जैसे ही विधानसभा में एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उन्हें लगातार प्रताडि़त करने क ा सवाल विधायक रणधीर शर्मा ने उठाया तो इसके तुरंत बाद उन्हें सदर थाने से भी बदला गया है।

स्थानीय नेता और पुलिस के बड़े अफसर अधिकारी के पीछे
बताया जा रहा है कि इस अधिकारी के पीछे एक स्थानीय नेता और पुलिस के ही बड़े अफसर हैं। बता दें कि वाहन चोरी मामले में इस अधिकारी ने ही कई परतें खोली थीं लेकिन उन्हें न केवल जांच से हटाया गया बल्कि उनके अन्य 6 साथियों को भी सिटी चौकी से हटाकर बनगढ़ भेज दिया गया।

स्रोत : पंजाब केसरी