बीड़-बिलिंग – विश्व-प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल

जोगिन्दरनगर से बाईस किलोमीटर दूर बीड़-बिलिंग नामक अत्यंत ही रोमांचकारी जगह है. समुन्द्र तल से आठ हजार छह सौ फीट की ऊंचाई में स्थित यह स्थान पैरा-ग्लाइडिंग और हैंग-ग्लाईडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है. बिलिंग नामक जगह से पैरा ग्लाइडर उड़ान भरते हैं और चौगान नामक स्थान में उतरते हैं.

हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला का बिलिंग जोगिन्दर नगर से 25 किलोमीटर और बैजनाथ से 21 किलोमीटर दूर बिलिंग में पैरा-ग्लाइडिंग प्री-विश्वकप प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है जिसमें विश्व भर से प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं. २०१५ में यहाँ पैरा-ग्लाइडिंग विश्वकप का आयोजन हो चूका है.

2000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. बिलिंग से आगे स्थित राजगुन्धा नामक जगह से होते हुए बरोट तक शानदार और प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर ट्रैक है. 1-2 दिन का यह ट्रैक बरोट से बड़ाग्रां, राजगुन्धा, कुक्करगुंधा होते हुए बिलिंग में संपन्न होता है जहाँ से सड़क मार्ग से होते हुए बीड़, बैजनाथ ,पालमपुर पहुंचा जा सकता है.

गर्मियों में जब निचले क्षेत्रों में गर्मीं का प्रकोप बढ़ जाता है रोमांच पसंद लोग बिलिंग की राह लेते हैं.

International Paragliding World Cup 2012

आगे पढ़ें >> विश्व का दूसरा सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग स्थल

बीड़-बिलिंग फोटो गैलरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।