पालमपुर एच.आर.टी.सी बस पेड़ से टकराई

ठाकुरद्वारा : गांव पूरोचक्क के पास एक एच.आर.टी.सी. बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 5 लोगों के घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार पालमपुर-भौरा से वाया तलवाड़ा, हाजीपुर, सरियाणां व ठाकुरद्वारा से होते हुए पठानकोट जाने वाली एच.आर.टी.सी. बस (एच.पी. 38.बी.4235) गांव पूरोचक्क के पास उस समय पेड़ से जा टक्कराई, जब वह एक अन्य वाहन को क्रॉस कर रही थी, जिस कारण बस में सवार कृष्णा पत्नी जोगिंद्र, कर्ण पुत्र जोगिंद्र वासी ठाकुरद्वारा तथा सीता पत्नी राय सिंह वासी मलकाना गंभीर जख्मी हो गए।

सड़क किनारे खुदाई बनी हादसे का कारण

दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर अस्पताल से 108 के पायलट पारस विज तथा ई.एम.टी. पलविंद्र ने बिना देरी किए मरीजों को हाजीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज हो रहा है। बस दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क किनारे केबल डालने के लिए की जा रही खुदाई बताया जा रहा है जिसे ठेकेदार ठीक ढंग से नहीं करवा रहा, जिस कारण लोगों में भारी रोष है।

स्रोत : पंजाब केसरी