16 जून को होंगे शिमला नगर निगम चुनाव

शिमला। कोर्ट के हथौड़े के बाद सरकार ने शिमला नगर निगम के चुनाव का बिगुल बजा दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। कोर्ट के आदेशों के मुताबिक ही शिमला में 16 जून को वोट डाले जाएंगे और 17 जून को वोटों की गिनती का काम होगा। आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और अधिसूचना जारी होते ही शिमला में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को 18 जून से पहले नया सदन बनाने के निर्देश दिए थे।

ये है चुनाव का शेड्यूल
राज्य निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के मुताबिक 2,3 और 5 जून को उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। ये काम सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक होगा। 6 जून को नामांकन पत्र की छंटनी की जाएगी और 8 जून तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। 16 जून को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और 17 जून को 9 बजे से मतों की गिनती होगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।