भूस्खलन हादसा: नारला के 2 युवकों ने ऐसे बचाई युवती की जान

नारला निवासी नितिक कुमार काजा में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं. वह आजकल छुट्टियां में घर पर हैं जबकि उनका दोस्त देवेंद्र वन रक्षक हैं. इन दोनों के साहस और सूझबूझ ने गाड़ी में फंसी एक युवती की जान बचा ली।

दरअसल वे दोनों शनिवार रात को ग्वाली में आयोजित एक जगराते में गए हुए थे। इसी बीच पंजाब से आए 2 बाइक सवारों ने बताया कि पीछे पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं और सवारियों से भरी एक बस मलबे की चपेट में आ गई है। यह सुनते ही नितिन व देवेंद्र गांव के अन्य लोगों को साथ लेकर 10 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंचे और वहां पर बस के बाहर छिटके लहूलुहान घायलों को उठाकर निजी वाहनों से अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

इस बीच उन्होंने देखा कि बस के अंदर एक युवती मदद के लिए चीख रही थी। उसकी टांगें अगली सीट के नीचे फंसी हुई थीं। इन दोनों ने प्रशासनिक अमले की सहायता मांगी और कटर आदि से घायल युवती को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।