बनौण में जमीन धंसने से खिसका पेयजल टैंक

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत बनौण गाँव में पेयजल आपूर्ति हेतु बना टैंक देर रात ज़ारी वर्षा के कारण एक तरफ से खिसक गया है. इस टैंक का निर्माण सिंचाई विभाग ने कुछ साल पहले करवाया था . इस टैंक से बनौण और डलाणा गाँव के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है. अगर विभाग ने समय रहते इस टैंक की सुरक्षा हेतु इन्तजाम न किये तो यह टैंक किसी भी वक्त धराशाई हो सकता है जिससे दोनों गांवों के लिए पीने के पानी की समस्या पैदा हो सकती है.

समस्त गांववासियों ने मुख्यमन्त्री, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री तथा सिंचाई विभाग से आग्रह किया है कि  जल्द से जल्द इस टैंक की सुरक्षा के इन्तजाम किया जाए ताकि लोगों को पेयजल की समस्या न आये. यह जानकारी सिंचाई विभाग में कार्यरत बेलदार हरि सिंह ने दी.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।