7 जुलाई को होगा जेपीएल का फ़ाइनल मुकाबला

जोगिन्दरनगर : गत 25 मई से जोगिन्दरनगर में चल रहे जोगिन्दरनगर प्रीमियम लीग का फ़ाइनल मुकाबला जोगिन्दरनगर के मेला मैदान में 7 जुलाई को होने जा रहा है. इस प्रीमियर लीग में उपमंडल की कुल 60 टीमों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

किसके बीच होगा फाइनल मुकाबला

लीग का रोमांचक फ़ाइनल मुकाबला ब्यूंह की ब्लयू स्टार और हराबाग की ब्लडी ब्लेजर टीम के मध्य खेला जायेगा. इस प्रीमियर लीग का आयोजन क्षेत्र के गोलवां गाँव के प्रसिद्ध उद्योग पति और समाज सेवी प्रकाश राणा के सौजन्य से किया जा रहा है. प्रकाश राणा 7 जुलाई शुक्रवार को जेपीएल के समापन की अध्यक्षता करेंगे.

ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर देना था उद्देश्य

प्रकाश राणा का कहना है कि इस लीग करवाने के पीछे मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को खेलों की ओर आकर्षित किया जाना था ताकि छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर आ सकें. उन्होंनें बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किये जाते रहेंगे.

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक

प्रकाश राणा का कहना है कि इस लीग के माध्यम से उन्होंनें युवाओं को नशा निवारण हेतु जागरूक करना था तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खड़ा करने का भी प्रयास किया है. राणा का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे.

 

पुरस्कार जो प्रदान किये जायेंगे

प्रकाश राणा ने बताया कि फ़ाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 51000 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 31000 रूपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी. मैन आफ द सीरीज को विवो कम्पनी का 4 जी सेट प्रदान किया जायेगा. मैन ऑफ़ द मैच के 58 विजेताओं को मोबाईल इनाम स्वरूप प्रदान किये जायेंगे. इस लीग की दिलचस्प बात यह है कि प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में पहुँचने वाली 30 टीमों को प्रकाश राणा की ओर से क्रिकेट किट प्रदान की जाएगी.

बौद्धिक और शारीरिक विकास है जरूरी

प्रकाश राणा ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे शारीरिक विकास के लिए खेल में अवश्य भाग लें. खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. सभी युवा खेल के बेहतर प्रदर्शन से अपने इलाका, क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।