जान जोखिम में डाल कर उफनती नदी को पार कर रहा था ये लड़का!

बरसात के दिनों में जोगिन्दर नगर क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी खड्डें यानि छोटी नदियाँ और जल-धाराएँ उफान पर रहती हैं. इन खड्डों पर बने पुल कुछ इस तरह से बने होते हैं कि पानी बढने पर अक्सर पानी इनके ऊपर से बहने लगता है. पानी के भारी बहाव में बड़े-2 पत्थर और कई बार पेड़ों के तने आदि भी बह कर आते हैं जिनसे इन पुलों को हमेशा खतरा बना रहता है.

इस वीडियो में एक लड़का उफनती हुई नदी पर बने पुल को खतरनाक ढंग से दौड़ कर पार कर रहा है. इतनी भयंकर उफान पर होने के कारण एक और जहाँ इस पुल का आस्तित्त्व ही खतरे में है वहीँ हल्का सा पैर फिसला तो कुछ भी हो सकता था.

जब पानी ऐसे उफान पर हो, और पुल के ऊपर से पानी बह रहा हो तो उस दशा में फिसलन भरे इन इन पुलों को पार करना एक बुरे सपने की तरह है. फिर भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर इस तरह का दु:साहस करते हैं. इतना जोखिम लोग अधिकतर मजबूरी में ही उठाते है लेकिन कई लोग खासकर युवा लड़के अपनी हिम्मत और बहादुरी दिखाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.

ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी नज़र आ रहा है. वीडियो कुछ दिन पहले की है. देखें वीडिओ: