योरा स्कूल को हासिल हुए दो नए कमरे

जोगिंद्रनगर, चौंतड़ा — प्रदेश सरकार द्वारा पिछले साढ़े चार वर्षों में शिक्षा पर 9851 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है। यह जानकारी लोक निर्माण एवं राजस्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने गुरुवार को ग्राम पंचायत ढेलू में एक लाख 75 हजार रुपए की लागत से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला योरा तथा छह लाख 20 हजार रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला योरा के दो कमरों का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।

लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत भड्याड़ा में डेढ़ लाख रुपए की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन लदरूही का शुभारंभ, एक लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले महिला मंडल भवन का भूमि पूजन व भड्याड़ा में ही पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित गार्ड हट का उद्घाटन तथा सालंग से टिक्करू संपर्क सड़क का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रख्यात पत्रिका इंडिया टुडे द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार हिमाचल प्रदेश आज शिक्षा के क्षेत्र में अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे अधिक बजट व्यय कर इस क्षेत्र में अग्रणी हुआ है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।