इस बस स्टैंड से भूलकर भी रात 8 बजे के बाद न लें ऑटो रिक्शा, जाने क्या हैं कारण

मंडी : हिमाचल प्रदेश में स्थानीय बस स्टैंड से भूलकर भी रात 8 बजे के बाद ऑटो रिक्शा न लें, अगर आपने ऐसा न किया तो आपको कोई भी ऑटो वाला बीच रास्ते में उतारकर आपको छोड़ देगा। यहां कुछ ऐसे ऑटो चालकों का टोला रात को सेवाएं देता है जो न केवल मनमाने तरीके से किराया वसूलता है बल्कि सवारियों से शराब के नशे में धुत्त होकर ऐसे बदसूलकी करता है। मानो यहां कानून का कोई खौफ इन पर नहीं है।

यहां कुछ ऐसे भी आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले चालक ऑटो चला रहे हैं जो मर्डर के मामले में जेल की सजा भुगत चुके हैं, ऐसे दबंग किस्म के लोग यहां केवल रात के समय ही ऑटो चलाते हैं।

नहीं हो रही कार्रवाई

हैरानी इस बात की है कि इन पर पुलिस का शिकंजा न के बराबर है और सरेआम कुछ ऑटो चालक धमकी देते हैं कि पुलिस वाले हमारे जानने वाले हैं। कई लोग इस बारे में जिला प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई अधिकारी रात को छापेमारी करने तक नहीं आता।

100 मीटर दूर है थाना

बस स्टैंड का क्षेत्र बेहद संवेदनशील रहता है। यहां से सदर थाना केवल 100 मीटर दूर है। जानकारी के मुताबिक यहां आधा दर्जन ऐसे लोगों का टोला है जो केवल रात को ऑटो चलाकर पैसे कमाने में जुटे हैं जिनका आपराधिक रिकॉड तक पुलिस के पास है, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस के छोटे अधिकारी कुछ नहीं कर पाते। आम नागरिक भी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए पुलिस के पास शिकायत करने से गुरेज करते हैं क्योंकि उन्हें सीधे थाने चलकर शिकायत करने के लिए कहा जाता है।

नाइट चार्ज के नाम पर हो रही लूट

बताया जा रहा है कि शिवरात्रि से लेकर आज तक मनमाने तरीके से नाइट चार्ज के नाम पर यात्रियों से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है जबकि संबंधित अधिकारियों का कहना है कि रात को कोई अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जा सकता है।

स्रोत : पंजाब केसरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।