हिम युवा संगठन के युवाओं ने रक्तदान कर पेश की मिसाल

जोगिन्दरनगर : रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है.

समाज के लिए जी जान से जुटा यह संगठन

रक्तदान की एक ऐसी ही मिसाल पेश की है लडभड़ोल क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले एक ऐसे संगठन ने. इस संगठन के युवाओं ने समाज के लिए कुछ कर गुजरने की ठान रखी है. चाहे समाज सुधार की बात हो या किसी गरीब की सहायता या फिर रक्तदान, यह संगठन जी जान से जुटा है समाज सेवा में.

 

रक्तदान से मिलता है सकून

रक्त दान करके दूसरों की मदद करने से जो सकून दिल को मिलता है वो केवल रक्तदान करने वाला ही जानता है. समाज में ऐसे कम ही लोग हैं जो दूसरों के लिए जीते हैं. ऐसा ही युवाओं का एक संगठन है जो लडभड़ोल क्षेत्र से सम्बन्ध रखता है.

पहले भी कर चुके हैं गरीबों की मदद

हिम युवा संगठन के ये युवा अब तक जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में कई सुधार कार्य कर चुके हैं. सुधार कार्यों के अलावा गरीबों की आर्थिक मदद भी कर चुके हैं. आर्थिक सहायता के तहत ये युवा 5 लाख रूपये की मदद कर चुके हैं.ऐसे युवाओं को हिन्दुस्तान सलाम करता है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।