मच्छयाल से थोड़ी ही दूर स्थित है एक और मच्छलियों की आल : बल्ह आल

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मच्छयाल स्थित है. इस धार्मिक स्थल से कुछ ही दूरी पर एक ओर मच्छलियों की आल  स्थित है जिसे बल्ह आल भी कहा जाता है. श्रद्धालु यहाँ मच्छलियों को आटा खिलाने के बाद यहाँ स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं.

बल्ह आल

मच्छयाल के बाद दूसरा स्थान बल्ह गाँव के पास और लवाणखड़ गाँव के एकदम नीचे स्थित है तथा यहाँ काफी संख्या में मछलियाँ हैं जहाँ इनकी पूजा होती है. इस स्थान में मच्छलियों को आटा खिलाकर पूजा अर्चना भी की जाती है.

 

DSCF4221

 

यहाँ नहाना है खतरनाक

इस स्थान पर नहाना खतरनाक है क्योंकि यहाँ शुरू में पानी कम गहरा है और आगे बहुत गहरा है और इस कारण पहले भी कई बार हादसे में खतरे से अनजान लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से चेतावनी बोर्ड लगाया गया है.

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मच्छयाल यानि मच्छलियों की रोचक कथा के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मच्छयाल में होती है मच्छलियों की पूजा

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।