बर्फबारी में फंसे चौंतड़ा के बाराती

चौंतड़ा: जिला शिमला के डोडराक्वार में भारी बर्फबारी के चलते चौंतड़ा के नागण गाँव निवासी गोपाल सिंह बिष्ट { पुत्र कालिदास बिष्ट } की बारात में गए कुछ बाराती व उनकी गाडिय़ां फंस गई हैं. इससे वहां फंसे बारातियों के परिजनों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

इसके बारे में स्थानीय लोग शनिवार को जोगिन्दरनगर के विधायक गुलाब सिंह से मिले हैं. लोगों ने विधायक से आग्रह किया है कि डोडराक्वार में बर्फ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जाए. गौरतलब है कि जिला शिमला के दूरदराज क्षेत्र डोडराक्वार में गत दिनों चौंतड़ा से लगभग 2 दर्जन बाराती गए थे, परंतु वहां पर अचानक भारी बर्फबारी होने के कारण वे फंस गए हैं.

2015_11image_23_16_195787372snow-ll

दूल्हे के घर में रविवार को रखे गए कार्यक्रम के लिए दूल्हा व दुल्हन सहित कुछ लोग लगभग 50 किलोमीटर पैदल चलकर कोटखाई से उतराखंड पहुंचे और घर के लिए रवाना हुए जबकि कुछ बाराती गाडिय़ों सहित वहीं पर ही फंसे हुए हैं. विधायक ने वहां पर फंसे लोगों तथा गाडिय़ों को निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग के राकेश कुमार इंजीनियर इन चीफ से फोन पर बात की है.

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ राकेश कुमार ने कहा कि शीघ्र ही लोगों को सुरक्षित निकाला जाएगा, परिजन सयंम रखें.