आसमानी बिजली गिरने से 3 पर्यटकों की मौत

शिमला/देहरादून: पर्यटन स्थल चांछल घाटी में आसमानी बिजली गिरने से तीन सैलानियों की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी से 10 सैलानी यहां घूमने आए थे। वे यहां 2-3 दिन से कैंप लगाकर रुके थे। इस दौरान शुक्रवार रात मौसम खराब होने के बाद वहां आसमानी बिजली गिरी। जिसकी चपेट में तीन लोग आए गए और बुरी तरह झुलस गए। इसी दौरान गंभीर रूप से घायल सैलानियों को समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हुई है। इनकी मौत की पुष्टि उत्तराकाशी के पुरोला के एसडीएम ने की है। उन्होंने शिमला पुलिस के फोन पर इसकी सूचना दी।

 

इन शवों को निकालने के लिए प्राकृतिक आपदा दल की टीम घटना स्थल को रवाना
बताया जाता है कि हादसे की सूचना मिलते ही चिड़गांव पुलिस थाने से एसएचओ की अध्यक्षता में पुलिस की टीम सहित डाक्टर्स घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है, जिस स्थान पर यह घटना घटी, वह काफी दूर है और चलने में भी काफी कठिनाई भरा रास्ता है। इस बीच, उत्तराखंड प्रशासन की टीम भी उत्तरकाशी से घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। प्रशासन इन शवों को निकालने के लिए प्राकृतिक आपदा दल की टीम घटना स्थल को रवाना हो चुकी है और वहां बचे हुए सैलानियों के एयरलिफ्ट करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।