चौंतडा से आठ चीनी नागरिक गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मंगलवार शाम को मंडी जिले के चौंतडा से आठ चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा और कुछ संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए गए. गुप्त सूचना के आधार पर, मंडी से पुलिस टीम तिब्बती कालोनी में, जहां चीनी नागरिक रह रहे थे , के एक घर पर छापा मारा. सूत्रों के अनुसार, छापे के दौरान, पुलिस ने चार नकदी से भरे लॉकर, विदेशी बैंकों के एटीएम कार्ड और एक दर्जन मोबाइल सिम कार्ड बरामद किये हैं. गौर तलब है की चौंतडा क्षेत्र मेक्लोड़गंज , जहाँ दलाई लामा रहते हैं, के करीब स्थित है.

यह पहली बार है जब इस तरह के नंबर पर चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.विकास की पुष्टि करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एसआर मार्डी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आठ चीनी नागरिकों को मंडी के चौंतडा शहर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि उन सभी को जो पर्यटक वीजा पर भारत आ गए थे, लेकिन वीजा मानदंडों का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए राज और बढ़ई के रूप में काम कर रहे हैं.मार्डी ने कहा कि उनके पास से 30 लाख रुपए भारतीय मुद्रा, 3000 नेपाली मुद्रा और कुछ एटीएम कार्ड बरामद किये गये है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।