एक हफ्ते तक मौसम रहेगा खराब, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

शिमला: हिमाचल में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ेगा। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। बताया जा रहा है कि 7 से 11 मार्च तक मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी

8 और 9 मार्च को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है। हालांकि राजधानी शिमला समेत अन्य क्षेत्रों में रविवार को धूप खिली रही। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार निचले पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। बताया जाता है कि बीते 24 घंटों में केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 8.4, कल्पा का माइनस 1.6, मनाली का 0.2, धर्मशाला का 10.6 और शिमला का 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

स्रोत : पंजाब केसरी

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।