ऋषि पराशर ने की थी यहाँ तपस्या

मंडी : ऋषि पराशर की तपोस्थली के रूप में प्रसिद्ध पराशर झील हिमाचल प्रदेश के मंडी नगर से चालीस किलोमीटर दूर उत्तर–पूर्व में नौ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है.दूर से देखने पर इस झील का आकार एक तालाब की तरह लगता है, लेकिन इस झील की वास्तविक परिधि आधा किलोमीटर से कुछ कम है.

आकर्षक हैं चारों ओर पहाड़ियां

झील के चारों ओर ऊंची–ऊंची पहाड़ियाँ देखने में ऐसी प्रतीत होती हैं, मानो प्रकृति ने इस झील की सुरक्षा के लिए इन पहाड़ियों की गोलाकार दीवार खड़ी कर दी है. पराशर झील जनबस्तियों से काफ़ी दूर एकांत में हैं. इसके किनारे ‘पैगोडा शैली’ में निर्मित ऋषि पराशर का तीन मंजिला मंदिर भी है. पराशर झील एक छोटी-सी खूबसूरत झील है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है.

यहाँ टहलता रहता है छोटा से द्वीप

इस झील की एक ख़ास बात है कि इसमें एक ‘टहला’ रहता है. ‘टहला’ एक छोटा-सा द्वीप है, जिसकी विशेषता यह है कि यह झील में ही टहलता रहता है, इसीलिये इसे ‘टहला’ कहते हैं. पराशर झील के आसपास कोई वृक्ष नहीं है. इसके चारों ओर बस हरी-हरी घास ही है, जो दिसम्बर के महीने में पीले रंग की हो जाती है. मई जून के महीने में झील के पास पहाड़ी में लगे हुए छोटे छोटे लाल रंग के फूल मन को हर लेते हैं.

13441631_283079035372244_1846095911_o

झील के साथ ही है पराशर ऋषि का मंदिर

झील के निकट ही पराशर ऋषि का मंदिर है. एक अनुमान के अनुसार इस मंदिर का निर्माण तेरहवीं शताब्दी में तत्कालीन मंडी नरेश बाणसेन द्वारा करवाया गया था. मंदिर में की गयी काष्ठ कला इतनी बेजोड़ है कि कला प्रेमी वाह–वाह किये बिना नहीं रहता. मंदिर में महर्षि पराशर की भव्य पाषाण प्रतिमा के अतिरिक्त भगवान विष्णु, महिषासुरमर्दिनी, शिव व लक्ष्मी की कलात्मक प्रस्तर मूर्तियाँ भी स्थित हैं. झील का सौंदर्यावलोकन करने आये पर्यटक स्वयंमेव ही इस मंदिर में आकर नतमस्तक हो जाते हैं.

पैगोड़ा शैली में बना है मंदिर

कहा जाता है कि जिस स्थान पर मन्दिर है, वहाँ ऋषि पराशर ने तपस्या की थी. पिरामिडाकार पैगोडा शैली के गिने-चुने मन्दिरों में से यह एक है और काठ निर्मित है. तिमंजिले मन्दिर की भव्यता अपने आप में एक मिसाल है. पारम्परिक निर्माण शैली में दीवारें चिनने में पत्थरों के साथ लकड़ी की कड़ियों के प्रयोग ने पूरे प्रांगण को अनूठी व नायाब कलात्मकता प्रदान की है. मन्दिर के बाहरी तरफ़ व स्तम्भों पर की गई नक्काशी अदभुत है.

सुन्दर नमूने उकेरे गये हैं

इनमें उकेरे गए देवी-देवता, सांप, पेड़-पौधे, फूल, बेल-पत्ते, बर्तन व पशु-पक्षियों के चित्र क्षेत्रीय कारीगरी के सुन्दर नमूने हैं. श्रद्धालु झील से हरी-हरी लम्बे फर्ननुमा घास की पत्तियाँ निकालते हैं. इन्हें ‘बर्रे’ कहते हैं और छोटे आकार की पत्तियों को ‘जर्रे’. इन्हें देवता का ‘शेष’ (फूल) माना जाता है. इन्हें श्रद्धा के साथ संभालकर रखा जाता है. मंदिर के अन्दर प्रसाद के साथ भी यही पत्ती दी जाती है.

13446151_282839982062816_7482114_o

भाद्रपद में लगता है यहाँ मेला

झील में मछलियाँ भी हैं, जो नन्हें पर्यटकों को खूब लुभाती हैं. पराशर झील के निकट हर वर्ष आषाढ़ की संक्रांति व भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी को विशाल मेले लगते हैं. भाद्रपद में लगने वाला मेला पराशर ऋषि के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. पराशर स्थल से कई किलोमीटर दूर कमांदपुरी में पराशर ऋषि का भंडार है, जहाँ उनके पांच मोहरे हैं. यहाँ भी अनेक श्रद्धालु दर्शन के लिये पहुंचते हैं.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।